आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की मूवी पिछले साल से ही चर्चा में है। कहा जा रहा था कि जुनैद इस मूवी से डेब्यू करेंगे। लेकिन जुनैद ने मूवी 'महाराजा' से अपना ओटीटी डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म 'लवयापा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। अब आखिरकार साई पल्लवी के साथ उनकी फिल्म अनाउंस हो गई है। फिल्म का पोस्टर आज सामने आया है और टीजऱ कल रिलीज़ होगा।
आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर जुनैद और साई पल्लवी की फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया है। फिल्म का नाम 'एक दिन है। इसमें आगे लिखा है एक प्रेम, एक संधि। जुनैद और साई बफऱ् में चलते हुए दिख रहे हैं। दोनों के हाथों में आइसक्रीम है और चेहरों पर मुस्कान है। फिल्म 1 मई को रिलीज़ होगी।
एक दिन फिल्म को सुनील पांडे ने डायरेक्ट किया है। सुनील ने खुद आमिर खान प्रोडक्शन की पिछली फिल्में 'धोबी घाट और 'डेल्ही बेली डायरेक्ट की थीं। अब जुनैद और साई पल्लवी की फ्रेश जोड़ी फिल्म 'एक दिन के ज़रिए दर्शकों से मिलेगी। यह जुनैद खान की दूसरी फिल्म होगी। साई पल्लवी की फिल्म 'रामायणकी भी खूब चर्चा हो रही है। इसमें वह रणबीर कपूर के साथ हैं।
