नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन आम आदमी पर महंगाई की मार, पिछले 2025 में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी। अब नए साल 2026 की शुरुआत भी महंगाई के झटके के साथ हुई है। साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई मेट्रो समेत पूरे देश में लागू की गई है। यह बढ़ोतरी 19 केजी वाले कमर्शियल सिलेंडर में की गई है। इस वजह से इन सिलेंडरों की कीमतें बढ़कर 111 रुपये हो गई हैं।
एलपीजी सिलेंडरों में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2026 से लागू हो गई है। इसलिए, अब 19केजी वाला कमर्शियल सिलेंडर, जो दिल्ली में 1580.50 रुपये में मिलता था, अब 1691.50 रुपये में मिलेगा। जबकि कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। इसके अलावा, मुंबई में 1531.50 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1642.50 रुपये में मिलेगा।
साथ ही चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये हो गई है। हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें। इससे पहले, 19 केजी वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिसंबर 2025 में कम की गई थी। उस समय, दिल्ली और कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 10 रुपये और मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये कम की गई थी।
