विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की सुपरहिट 'डियर कॉमरेड' का हिंदी में रीमेक बनेगा, 'यह' फ्रेश जोड़ी दिखेगी



 विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की पॉपुलर मूवी 'डियर कॉमरेड' अब हिंदी में भी आ रही है। 2019 में आई यह मूवी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इसकी कहानी, विजय और रश्मिका की एक्टिंग और इसमें गाने सभी हिट हुए थे। इसके तुरंत बाद, करण जौहर ने छह साल पहले इस मूवी के राइट्स खरीद लिए थे। अब आखिरकार करण इस प्रोजेक्ट को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि मूवी में एक फ्रेश जोड़ी को लिया गया है।


मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन्स कई दिनों से 'डियर कॉमरेडÓ के हिंदी रीमेक पर काम कर रहा है। इसके लिए परफेक्ट कास्टिंग की भी ज़रूरत थी। अब उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और प्रतिभा रांटा का नाम फाइनल कर लिया है। सिद्धांत ने 'धड़क 2Ó में कमाल का काम किया था। उन्होंने फिल्म में सीरियस सीन भी अच्छे से किए थे। दूसरी तरफ, मेकर्स ने तय किया कि प्रतिभा रांटा भी ऐसी फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।


हालांकि मेकर्स हिंदी रीमेक में ओरिजिनल आर्क को बनाए रखने वाले हैं, लेकिन इसे पैन इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसे रूटीन रीमेक की तरह नहीं देखा जाएगा। डियर कॉमरेड को नए ऑडियंस के लिए रीमेक किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि ओरिजिनल फिल्म की इमेज को नुकसान न पहुंचे। हिंदी रीमेक में भी विजय और रश्मिका को लेने की बात चल रही थी, लेकिन बाद में एक फ्रेश जोड़ी का कॉन्सेप्ट फाइनल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports