शाहरुख खान और भंसाली 'धुरंधर' फॉर्मूला इस्तेमाल करेंगे? 'किंग' और 'लव एंड वॉर' दो पार्ट में आएंगी



आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फि़ल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफि़स पर ज़बरदस्त कमाई की है। कई लोगों ने फि़ल्म दो बार और कुछ ने तो तीन बार देखी है। फैंस अब मार्च में आने वाले मूवी के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की दुनिया से एक नई जानकारी सामने आ रही है। 'धुरंधर' के पैटर्न को देखते हुए अब संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान भी अपनी आने वाली मूवीज़ को दो पार्ट में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं।


'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'किंग' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' को दो पार्ट में रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये दोनों ही मूवीज़ बड़े बजट की हैं। मेकर्स ने शूटिंग के दौरान कागज़ पर लिखे गए खर्च से ज़्यादा खर्च कर दिया है। ऐसे में शाहरुख और भंसाली अपनी मूवीज़ को 6 महीने के गैप पर रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 'लव एंड वॉर' का पहला पार्ट इसी साल और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा। जबकि शाहरुख खान का पहला पार्ट सितंबर में और दूसरा पार्ट मार्च 2017 में रिलीज़ होगा। साथ ही, अगर मूवी को दो पार्ट में दिखाना है, तो मेकर्स के पास काफ़ी फुटेज होनी चाहिए। इसलिए इस टॉपिक पर अभी विचार चल रहा है।


'धुरंधर' के बाद कई फिल्ममेकर्स बड़ी कहानियों को दो पार्ट में दिखाने की सोच रहे हैं। इससे न सिर्फ सैटेलाइट और डिजिटल रेवेन्यू को फायदा होगा बल्कि मेकर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए और टाइम भी मिलेगा। फिलहाल, सभी को 'किंग' और 'लव एंड वॉर' की ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार है। शाहरुख खान की 'किंग' में उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा हैं। जबकि भंसाली की 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट हैं। दूसरी तरफ, रणबीर कपूर की मच-अवेटेड बिग बजट फिल्म 'रामायण' भी दो पार्ट में रिलीज होने वाली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports