ईडी ने धनकुबेर के घर पर छापा मारा; कैश के अलावा इतने करोड़ की ज्वेलरी मिली...



-अफरा-तफरी देखकर अधिकारी भी अवाक रह गए

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली के जाने-माने नाम इंद्रजीत सिंह यादव के घर और ऑफिस पर छापा मारा। इस ऑपरेशन में  ईडी ने 'कुबेर का धन' जब्त किया है, और 5 करोड़ रुपये कैश और 8 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं। ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह से ही इंद्रजीत सिंह यादव से जुड़ी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। समझा जाता है कि यह कार्रवाई फाइनेंशियल गड़बडिय़ों और बिना हिसाब-किताब वाली संपत्ति के शक में की गई।


 ईडी को छापे के दौरान मिले कैश को गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। इतना ही नहीं, ज्वेलरी का वजन और कीमत का हिसाब लगाने के लिए एक सुनार को भी मशीन के साथ बुलाना पड़ा। साहूकार अभी फरार है और माना जा रहा है कि वह दुबई में छिपा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धोखाधड़ी, धमकी और जबरन वसूली के 15 से ज़्यादा केस दर्ज हैं।


ज़ब्त की गई संपत्ति:

कैश: लगभग 5 करोड़ रुपये (करेंसी नोटों के बंडलों के रूप में)।

ज्वेलरी: लगभग 8 करोड़ रुपये कीमत के हीरे और सोने के गहने।

डॉक्यूमेंट्स: ईडी ने कई ज़रूरी प्रॉपर्टीज़ के डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल सबूत ज़ब्त किए हैं।


क्या जांच का दायरा बढ़ेगा?

श्वष्ठ अब इस बात की जांच कर रही है कि इंद्रजीत सिंह यादव के पास इतनी बड़ी रकम कैश और ज्वेलरी कहां से आई। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस मामले में कुछ बड़े नेताओं या बिजऩेसमैन के नाम सामने आ सकते हैं। ईडी की इस कार्रवाई से दिल्ली के राजनीतिक और बिजऩेस सर्कल में काफी हलचल मच गई है। फिलहाल, ईडी के अधिकारी ज़ब्त किए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे हैं और यादव से पूछताछ हो सकती है। इस रेड से यह साफ़ हो गया है कि जांच एजेंसियों ने नए साल की शुरुआत में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports