रायपुर । रोलबोल कम्युनिटी का 6वां स्थापना दिवस 12 जनवरी को रायपुर में गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मनोज वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन रोलबोल रायपुर एस्पायर 2026 की टीम द्वारा किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर रोलबोल एस्पायर की नवगठित कार्यकारिणी ने संगठन के मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामूहिक विकास के संकल्प के साथ विधिवत शपथ ग्रहण की। मुख्य कार्यकारिणी में अध्यक्ष फणिश जैन, सचिव राकेश नवलखा, कोषाध्यक्ष मेहुल गोयल को दायित्व सौंपा गया। साथ ही वर्टिकल चेयर्स के रूप में यश ठक्कर,अनुश्री अग्रवाल,निलेश सांखला,जयराज गुरनानी एवं पीआरओ अमित वाधवानी ने भी शपथ ली।
मुख्य अतिथि मनोज वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रोलबोल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला एक प्रभावशाली मंच है। उन्होंने रोलबोल द्वारा युवाओं, प्रोफेशनल्स और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संगठन को निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोलबोल के संस्थापक दर्शन सांखला ने कहा कि छह वर्ष पूर्व रोलबोल की शुरुआत एक विचार के रूप में हुई थी, जो आज एक सशक्त लाइफ मैनेजमेंट कम्युनिटी के रूप में स्थापित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले छह वर्षों में रोलबोल द्वारा 200 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनके माध्यम से हजारों लोगों को सीखने, जुडऩे और आगे बढऩे का अवसर मिला है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रोलबोल अपने चारों प्रमुख वर्टिकल—लाइफस्टाइल, लर्निंग, सोशल और कनेक्ट—के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व, जीवन प्रबंधन और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए और अधिक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का समापन संगठन की उपलब्धियों की झलक, भविष्य की योजनाओं और "रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ" के संदेश के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
