राजधानी में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे



  • -दूसरे जिलों से रायपुर स्टेडियम आने-वालों के लिए रूट तय
  • -मैच में पानी-टिफिन-सिक्के ले जाना बैन, जाम से बचने पार्किंग और एंट्री गाइडलाइन जानिए

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज यानी 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दर्शकों की सुविधा और खिलाडिय़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ और जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही स्टेडियम में कुछ सामानों को लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।  

मीडिया से चर्चा में छाये राणा

अभ्यास सत्र से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे में शुरुआती दो विकेट एक ही ओवर में चटकाकर जीत में हर्षित राणा ने निभाई थी बड़ी भूमिका। 

दक्षिण अफ्रीका टीम ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना

द. अफ्रीका टीम ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मैदान पर जमकर पसीना बहाया। अभ्यास सत्र देखने स्टेडियम में बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। प्रैक्टिस से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम की स्टेडियम में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान टेम्पा बमुमा पत्रकारों से चर्चा की। टेम्बा बवूमा साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं।

स्टेडियम में इन चीजों पर प्रतिबंध

शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, माचिस, लाइटर, -बॉटल, टिफिन, डिब्बे, कांच के कंटेनर, कुर्सी, छाता, स्टिक, ब्लेड, हथियार, पटाखे, लैपटॉप, कैमरा, लेजर, लाइट, स्प्रे, -खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाने को छोड़कर), सभी प्रकार के सिक्के, पेन, पेंसिल, हॉर्न, सीटी, रेडियो, भड़काऊ सामग्री।

 कल हो सकती है अहम बैठक

टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाडिय़ों के बीच कम होती बातचीत को देखते हुए बीसीसीआई ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाने की तैयारी की है। यह मीटिंग बुधवार को रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे से पहले हो सकती है। रिपोट्र्स के अनुसार बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शामिल हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports