-आपका टिकट कितना महंगा हो गया है?
नई दिल्ली। नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने पैसेंजर किराए बढ़ाने का फैसला किया है, और इन नए रेट्स का नोटिफिकेशन रेल मंत्रालय ने गुरुवार को जारी किया। खास बात यह है कि यह किराया बढ़ोतरी आज यानी 26 दिसंबर से लागू होगी। इससे अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा।
कहां और कितना किराया बढ़ाया गया है?
रेल मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह किराया बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर की गई है। 215 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा के लिए जनरल क्लास का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। जबकि, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-्रष्ट क्लास और सभी ट्रेनों के ्रष्ट क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। यानी, अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपके टिकट पर 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
किस पर असर पड़ेगा?
इस किराए में बढ़ोतरी का असर राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर और अमृत भारत जैसी सभी प्रीमियम ट्रेनों पर पड़ेगा। इसके अलावा, अंत्योदय, गरीब रथ और जन शताब्दी के यात्रियों को भी बढ़ा हुआ किराया देना होगा। ये नए रेट 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए सभी टिकटों पर लागू होंगे। हालांकि, यह बढ़ोतरी उन यात्रियों पर लागू नहीं होगी जिन्होंने 26 दिसंबर से पहले एडवांस रिजर्वेशन कराया है।
इन यात्रियों को बड़ी राहत
रेलवे ने एक तरफ तो किराए में बढ़ोतरी की है, वहीं दूसरी तरफ आम कर्मचारियों और रोज़ाना यात्रा करने वालों को भी बड़ी राहत दी है। सबअर्बन रेलवे और 'सीजन टिकटÓ होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए, रोज़ाना यात्रा करने वालों की जेब पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा।
साल की दूसरी किराए में बढ़ोतरी
रेलवे ने इस साल दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी की है। इससे पहले जुलाई में टिकट के किराए में बढ़ोतरी की गई थी। अब छह महीने के अंदर फिर से यह बढ़ोतरी की गई है, जिससे यात्रियों में थोड़ी नाराजगी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि रेलवे की सुविधाओं को बेहतर बनाने और मॉडर्न ट्रेनें चलाने के लिए यह बढ़ोतरी ज़रूरी है।
कितनी बढ़ोतरी हुई है?
-215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
-216 से 750 किलोमीटर के बीच की यात्रा के लिए लगभग 5 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
-751 से 1250 किलोमीटर के बीच की यात्रा के लिए 10 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
-1251 से 1750 किलोमीटर के बीच की यात्रा के लिए 15 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
-2250 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा के लिए 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
