-भाजपा ने बताया पॉलिटिकल स्टंट
-सदन में नारेबाजी, सत्ता-पक्ष ने वंदेमातरम में दिया जवाब
-नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में किया प्रवेश, हुए निलंबित
रायपुर। विधानसभा के आखिरी दिन की कार्यवाही की शुरुआत नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर हंगामेदार रही। सदन शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने सत्यमेव जयते लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ने तख्तियों के साथ सदन में बैठने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार 10-10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस
इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा। वहीं मंत्री अजय चंद्राकर ने इन आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई और विपक्ष के दावों को निराधार बताया। विपक्ष की ओर से जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया गया, लेकिन आसंदी ने इसे अस्वीकार कर दिया। सदन में हालात उस वक्त और गरमा गए जब सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। विपक्ष की ओर से सत्यमेव जयते के नारे लगाए गए, जबकि सत्ता पक्ष ने वंदे मातरम के नारे लगाकर जवाब दिया।
स्पीकर ने विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार पर जताई नाराजगी
प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित होने पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के अनुचित व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि लोकहित से जुड़े विषयों पर सदन की कार्यवाही को बाधित करना निंदनीय है। स्पीकर ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही और संसदीय परंपराओं के जानकार हैं, इसके बावजूद उनका यह आचरण अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसा व्यवहार न दोहराया जाए, यह अब विपक्षी सदस्यों के विवेक पर छोड़ते हैं।
मजदूर समझकर पोस्टर लगवाकर लाए : धर्मजीत
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों के सीने पर सत्यमेव जयते का पोस्टर लगाए जाने पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बता दें कि क्या ऐसी परंपरा रही है। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस के दो नेता पोस्टर नहीं लगाए हैं, और बाकी के विधायकों को मजदूर समझकर पोस्टर लगवाकर लाए हैं। इस पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप मजदूर कहकर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेस का यह पॉलिटिकल स्टंट - किरण सिंह
मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- कांग्रेस का यह पॉलिटिकल स्टंट है। न्यायालय ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है, नेशनल हेराल्ड का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। न्यायालय न्यायसंगत कार्रवाई करेगा।
स्थगन को लेकर सदन में बहस
प्रदर्शन के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान विपक्ष ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में स्थगन पर चर्चा की मांग की है। जिसके बाद सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के बीच स्थगन को लेकर जमकर बहस देखने को मिला। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एजेंसियों पर दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
