श्रद्धालुओं को ले जा रही कार 50 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत



नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जि़ले के कैंची धाम इलाके में एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। श्रद्धालुओं को ले जा रही कार गहरी खाई में गिर गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। घटना 18 दिसंबर की सुबह की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार में 7 लोग सवार थे। सभी कांची धाम जा रहे थे। लेकिन, हादसे में सात में से तीन की मौत हो गई। सड़क पर चलती कार अचानक कंट्रोल खो बैठी और 50 फुट गहरी खाई में गिर गई।


सूचना मिलते ही पुलिस और स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। कार में सवार घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद के वीडियो अब सामने आए हैं।


हादसा इतना भयानक था कि कार नीचे गिरने के बाद चकनाचूर हो गई। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो कार में सवार सभी लोग बरेली के रहने वाले हैं। कांची धाम पहुंचने से पहले ही उनमें से तीन पर वक्त का कहर टूट गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports