ढाका। बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर चल रहा आंदोलन अब हिंसक हो गया है। गुरुवार को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में दो बड़े अखबारों के ऑफिस पर हमला किया और बिल्डिंग में आग लगा दी। आग लगने के दौरान कई पत्रकार और स्टाफ बिल्डिंग में फंस गए, जिन्हें फायरफाइटर्स ने बचाया। खबर है कि भीड़ ने एक हिंदू आदमी को पीटा और पेड़ से लटकाकर जिंदा जला दिया।
ढाका में द डेली स्टार के ऑफिस पर प्रदर्शनकारियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के बाहर गाडिय़ों में आग लगा दी और फिर ऑफिस में आग लगा दी। धुएं के गुबार और बढ़ती आग से ऑफिस में मौजूद पत्रकारों में दहशत फैल गई। कुछ पत्रकार बिल्डिंग की छत पर फंस गए थे। फायरफाइटर्स तुरंत मौके पर पहुंचे और सीढिय़ों की मदद से कई पत्रकारों की जान बचाई।
बांग्लादेश सरकार ने हिंसा को कंट्रोल करने के लिए देश में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। स्कूल और कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए हैं, और ढाका समेत कई शहरों में मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रदर्शनकारी नेता उस्मान हादी की एक हफ्ते पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है।
