रायपुर। उद्योग स्थापना और विनिवेश के लिए अनुकूल वातावरण, पारदर्शी प्रक्रियाएं और हमारी औद्योगिक नीति 2024-30 ने प्रदेश को नई दिशा दी है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” में शामिल होकर उद्यमियों के साथ छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान प्रमुख उद्योगपतियों से हमारी सरकार को ₹33,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए आकर्षक छूट के साथ-साथ सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इसी का परिणाम है कि राज्य को अब तक लगभग ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने और युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर सृजित करने, हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी सहित अन्य सम्माननीय जन उपस्थित रहे।
