निरीक्षण के दौरान बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब, शनिवार एवं रविवार जुटे रहे अधिकारी
मोहला। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में आज विकासखंड मोहला एवं मानपुर में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला हेमेंद्र भूआर्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर श्री अमित नाथ योगी तथा संबंधित तहसीलदार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान मानपुर विकासखंड के औंधी, मानपुर, कांदाड़ी, सीतागांव, खड़गांव तथा विकासखंड मोहला के डुमरटोला, पददाटोला, मरारटोला, धोबेदंड, मोहभट्ठा गांव पहुंचे। अधिकारी दल ने विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान औंधी क्षेत्र में गंभीर अनियमितता सामने आई। जानकारी के अनुसार, यहां लगभग 350 ऑफलाइन प्रपत्र (Form-6 आदि) प्राप्त हुए थे, किंतु इनमें से मात्र 26 आवेदन ही ऑनलाइन प्रविष्ट पाए गए। शेष प्रपत्रों को ऑनलाइन करने में अत्यधिक विलंब पाया गया, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। उक्त लापरवाही पर निरीक्षण दल ने संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लंबित सभी प्रपत्रों की तत्काल ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अन्य त्रुटियों के निराकरण के लिए भी अधिकारियों ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रत्येक बीएलओ को अब प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट निरीक्षण दल एवं नियंत्रण कक्ष में प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि कार्य की निरंतर निगरानी हो सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की गलती या विलंब की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
