इजरायल-हमास जंग खत्म, पीस डील के फस्र्ट फेज लागू


नई दिल्ली । दो वर्षों से चले आ रहे हमास-इजरायल संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाई गई योजना के प्रथम चरण पर सहमति 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को लागू हो गई है। ट्रंप ने बुधवार की रात ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि दोनों पक्षों ने इस चरण पर हस्ताक्षर कर लिए हैं, जिसके फलस्वरूप गाजा में तुरंत युद्धविराम प्रभावी हो गया है।

काहिरा के स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे  से युद्धविराम शुरू हो चुका है। यह प्रारंभिक चरण छह सप्ताह तक चलेगा, जो आगे चलकर स्थायी शांति की दिशा में एक कदम साबित हो सकता है। हमास ने सभी शेष इजरायली बंधकों (लगभग 100 जीवित) की रिहाई पर सहमति दे दी है, जो शनिवार या रविवार से आरंभ हो सकती है। इसके बदले में इजरायल 1950 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा, जिनमें कुछ आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

इसके अलावा गाजा में पांच मानवीय सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य वाणिज्यिक सामग्रियों की असीमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इजरायल ने सहायता सामग्री पर लगी पाबंदियों को शिथिल करने का आश्वासन दिया है। इजरायली सेना अगले 24 घंटों के भीतर घनी आबादी वाले इलाकों से पीछे हट जाएगी और 'येलो लाइनÓ पर अपनी स्थिति मजबूत करेगी, जिससे गाजा का करीब 53 प्रतिशत क्षेत्र इजरायली नियंत्रण में बना रहेगा। बता दें कि यह समझौता मिस्र, कतर और तुर्की की मध्यस्थता में संपन्न हुआ। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इजरायल और हमास दोनों ने गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशलÓ पर लिखा कि इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा पर वापस बुलाएगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports