प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म अधीरा का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में युवा अभिनेता कल्याण दसारी सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, उनका मुकाबला दमदार विलेन के रूप में एसजे सूर्या से होगा। प्रशांत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी घोषणा की। इससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा गई। सिनेमा प्रेमी इस नए सुपरहीरो के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं।
प्रशांत ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, जब दुनिया में अंधेरा छाता है, तब उम्मीद की एक बिजली चमकती है । अधीरा में पेश है कल्याण दसारी और एसजे सूर्या। प्रशांत वर्मा ने इस पोस्ट में कल्याण को सिनेमैटिक यूनिवर्स का नया सुपरहीरो बताया । फिल्म का निर्माण आरकेडी स्टूडियोज के बैनर तले रिवाज रमेश दुग्गल कर रहे हैं. इसे रवि कुमार दुग्गल प्रेजेंट करेंगे। डायरेक्शन की कमान शरण कोप्पीशेट्टी ने संभाली है। यह फिल्म पीवीसीयू की अगली कड़ी है। कल्याण की यह पहली सुपरहीरो फिल्म है।
एसजे सूर्या तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपने दमदार किरदारों के लिए मशहूर हैं। अधीरा में वह विलेन की भूमिका में होंगे। प्रशांत ने उनके किरदार को अंधेरे का प्रतीक बताया है जो सुपरहीरो अधीरा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा। बता दें कि फिल्म हनु-मान के साथ प्रशांत वर्मा से लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। उनकी इस फिल्म में तेजा सज्जा नजर आए थे। बाक्स आफिस पर यह फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई थी।
