छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव - परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर नागरिकों को किया गया जागरूक


    राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर परिवहन विभाग द्वारा राजनांदगांव जिला आगमन पर विश्व शांति विश्व पदयात्री व रथयात्री, पर्वतारोही टीम के साथ यातायात, परिवहन, सड़क सुरक्षा पर नागरिकों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत चौक-चौराहों पर मोटर सायकल चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही हेलमेट पहने चालकों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया। मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले को हार पहनाकर नियमों का पालन करने व मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हार पहनाकर नियमों का पालन करने तथा चार पहिया वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने का आग्रह किया गया। नीरज बाजपाई इन्टरनेशनल स्कूल बोरी, युगांतर पब्लिक स्कूल सुंदरा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। 

    छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत एवं सेवा पखवाड़ा के तहत परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप के डोंगरगढ़ आगमन पर यातायात सुरक्षा एवं जनजागरूकता के लिए निरूशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित निरूशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने वाले नागरिकों के लिए बस स्टैण्ड से शासकीय मेडिकल महाविद्यालय पेण्ड्री तक नि:शुल्क बस एवं ई-रिक्शा सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports