रायपुर । रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन हुआ। रांची में हुए इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी नेनाम रौशन किया है।इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी थोटा संकीर्तना शामिल हुई। थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, उसे कांस्य पदक मिला है। इस चैंपियनशिप में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हुए हैं।संकीर्तन दुर्ग जिले के चरोदा भिलाई तीन नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जी केबिन चरोदा की रहने वाली है। उसकी इस उपलब्धि से जी केबिन चरोदा के लोगों ने खुशी जताई है।
Tags
खेल
