रायपुर । नौवें रिंग फाइट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आगामी सात से नौ नवंबर को पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। स्पर्धा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ रिंग फाइट की टीम अभी से तैयारी में जुट गई है। टीम के खिलाड़ी महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में प्रतिदिन सुबह से अभ्यास कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि 28 सितंबर से कैंप शुरू हो गया है। कैंप में एसोसिएशन के सचिव और कोच ओपी कटारिया खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी वेदांत साहू, पुष्कर साहू, गौरव, अभिमन्यु कुमार, तुषार जसवानी, श्रीजल सिंह, पवनी ओगले, आदित्य कन्नौजे, तुषार वर्मा, लक्ष्य विश्वकर्मा, तन्वी साहू और यशिका साहू सहित अनेक खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
अन्य किसी खिलाड़ी को स्पर्धा में भाग लेना हो तो वो भी ट्रेनिंग स्थल संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में सुबह आकर संपर्क कर सकते हैं। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन की टीम ने पिछले वर्ष चार मेडल जीते थे।