रायपुर में होगी राष्ट्रीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता, 12 जोन के शीर्ष खिलाड़ी आमने-सामने



रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ की ओर से आयोजित 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेकरसा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 12 रेलवे जोन के शीर्ष तीरंदाज हिस्सा लेंगे, जो रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गों में अपने निशाने आजमाएंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

रायपुर में जुटेंगे देशभर के दिग्गज तीरंदाज

भारतीय रेलवे के प्रमुख जोन- पूर्वोत्तर, पश्चिम, दक्षिण, मध्य और दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे सहित कुल 12 जोनों की टीमें रायपुर पहुंचेंगी। आयोजन समिति के अनुसार, प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके कई अनुभवी तीरंदाज भी शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का अवसर बनेगा, बल्कि राज्य के युवाओं को तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेल से जुडऩे की प्रेरणा भी देगा।

छत्तीसगढ़ को मिलेगा खेल प्रोत्साहन, तीरंदाजी को नई ऊर्जा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग ने बताया कि यह आयोजन तीरंदाजी खेल को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा, "यह प्रतियोगिता रायपुर और आसपास के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय तीरंदाजों से सीखने का अवसर देगी, जिससे राज्य में खेल प्रतिभा को नई ऊर्जा मिलेगी।" गर्ग ने बताया कि आयोजन स्थल पर खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, आवास और खानपान की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर भारतीय तीरंदाजों का उत्साहवर्धन करें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports