12 राज्यों में होगा एसआईआर, आज रात फ्रीज होगी वोटर लिस्ट



 कल से प्रोसेस शुरू, 7 फरवरी तक चलेगी

=राजस्थान, एमपी, यूपी, बंगाल  

नई दिल्ली । बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और यूटी में वोटर लिस्ट अपडेट होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को  एसआईआर के दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया। इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर आज यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आज रात से ही इन 12 राज्यों और यूटी की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।

नीचे देखें 12 राज्यों की लिस्ट जहां एसआईआर होगा

छत्तीसगढ़, गोवा, अंडमान निकोबार, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल।

एसआईआर वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव कब

2026: पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी

2027: गोवा, गुजरात, उत्तर प्रदेश

2028: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान। अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप में विधानसभा नहीं।

पांच राज्य जहां अगले साल चुनाव होना है

असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी

21 साल पहले किया गया था आखिरी एसआईआर

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईआर  में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर 19 सितंबर को लेटर जारी करते हुए कहा था- कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता। वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया केवल कानूनी नियम और सुनवाई के बाद ही होती है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports