रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार 9 सितंबर को कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होगी। यह बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे मंत्रालय अटल नगर, नवा रायपुर में होगी। साय कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी, जिसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसमें बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज, किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां, आगामी त्योहारी सीजन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रस्ताव और कुछ विभागों से संबंधित नीतिगत निर्णयों पर विचार होगा।
Tags
छत्तीसगढ़ न्यूज़