उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम में एमएसएमई उद्यमियों के शिकायतों का हुआ समाधान


 दंतेवाड़ा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दंतेवाड़ा द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के योजनान्तर्गत जिले के एमएसएमई इकाइयों और बैंकर्स के बीच समन्वय एवं आने वाले चुनौतियों के समाधान हेतु उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुआ। जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा के द्वारा उक्त कार्यक्रम अध्यक्षता की गयी। इस कार्यक्रम महाप्रबंधक  मितवा बड़ा, द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराते हुए औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के प्रावधानों, अनुदान छूट, रियायतों एवं आवेदन की समपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया तथा रैंप योजना के माध्यम से बैंकर्स और उद्यमियों को एक मंच पर शंका , सवालों का समाधान सुनिश्चित करने की व्यवस्था से अवगत कराया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एमएसएमई उद्यमी, नये प्रतिभागी एवं महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिभागियों को औद्योगिक विकास नीति का लाभ लेने हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इसके अलावा अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री शिवराम बघेल, द्वारा बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी एवं एमएसएमई ऋण प्रकरणों में बैंक की ओर से आने वाले कठिनाईयों को समाधान ,नाबार्ड बैंक के प्रतिनिधि द्वारा कृषि एवं एमएसएमई हेतु सब्सिडी सीधे बैंकों को दिये जाने की जानकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री ओम प्रकाश द्वारा कृषि क्षेत्र के उत्पाद को विनिर्माण क्षेत्र (द्वितीयक क्षेत्र) में परिवर्तित कर औद्योगिक विकास नीति का लाभ लेने, अन्त्यावसायी अधिकारी श्री जितेन्द्र बघेल द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।

इस दौरान जिले के सफल उद्यमी श्री समीरन मण्डल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूमि प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं औद्योगिक नीति के तहत् उद्योग स्थापित कर सफल उद्यमी बनने के अपने अनुभव को साझा करने के साथ-साथ ही जिले के चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री आशीष चौहान द्वारा औद्योगिक नीति की आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के विषय से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एमएसएमई उद्यमियों , प्रतिभागियों के द्वारा भी के अपने को शंका, शिकायतों को बैंकर्स के बीच रखा गया जिसका निराकरण उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक श्री रविशंकर नेताम,जिले के बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा से श्री पूरन साहू, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दंतेवाड़ा, श्री जगदीश बेहरा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक आवराभाटा श्री मनोज कुमार जैसवार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया दन्तेवाड़ा श्री अभिजीत राय, भारतीय स्टेट बैंक शाखा नकुलनार श्री राहुल बेक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जावंगा श्री अभिशेष जैन, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बारसूर, श्री सुनिल सलमा, भारतीय स्टेट बैंक बारसूर, श्री दिनेश नायक, एक्सिस बैंक प्रबंधक, स्थानीय उद्यमी एवं व्यापारी,युवा हब के प्रतिभागी एवं स्वसहायता समूह से कुल 106 प्रतिभागी शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports