6 साल बाद बार काउंसिल का चुनाव, 23 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान


-विधायक धरमलाल कौशिक ने भी डाला वोट

बिलासपुर।  स्टेट बार काउंसिल चुनाव में बिलासपुर के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिला कोर्ट में सुबह 10 बजे से ही पूरे कोर्ट परिसर में गहमा गहमी रही। मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया।

 करीब 6 साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव हुआ है। इस बार 23 हजार से अधिक मतदाता 25 सीटों के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे प्रदेशभर में 25 सीटों के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। बिलासपुर में सिर्फ जिला कोर्ट में ही मतदान केंद्र बनाया गया था। मीडिया से बातचीत करते हुए मतदाता वकीलों ने मतदान प्रक्रिया में काफी उत्साह से जुडऩे की बात कही। 

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार के भंग होने के बाद इसका संचालन पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता के साथ ही दो अन्य अधिवक्ताओं को कमेटी का सदस्य बनाया गया था, तब से कमेटी फंक्शन में थी। इस बार चुनाव संचालित कराने बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी बनाई थी, जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जज चंद्रभूषण वाजपेयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports