विरार। विरार इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है और बचाव अभियान अभी भी जारी है। अब तक कुल 24 लोगों को इमारत के मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। मंगलवार आधी रात को वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र के मौजे नारंगी स्थित चार मंजिला इमारत, रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढह गया। इमारत का मलबा पास की चॉल पर भी गिरा, जिससे उसमें रहने वाले लोग मलबे में दब गए। इससे हादसा और भी भयावह हो गया। 30 घंटे से बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की पाँचवीं बटालियन की दो टीमें, वसई-विरार नगर निगम की एक टीम और स्थानीय पुलिस दिन-रात राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।
विरार के विजय नगर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इस इमारत के मलबे में कई परिवार दब गए। इस अपार्टमेंट में 50 घर हैं। इनमें से 12 घर ढह गए। इसके अलावा, इमारत का मलबा पास की चॉल पर भी गिरा, जिससे चॉल नष्ट हो गई और बड़ी जनहानि हुई। इस हादसे के बाद युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया। वसई-विरार नगर निगम की दमकल और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं।
मृतकों के नाम आरोही जोविल (24), उत्कर्षा जोविल (1), लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश सकपाल (43), सुप्रिया नेवालकर (38), पार्वती सकपाल (60), दीपेश सोनी (41), सचिन नेवालकर (40), हरीश सिंह बिष्ट (34), सोनाली तेजम (41), कशिश पवन साहनी (35), शुभांगी पवन साहनी (40), गोविंद सिंह रावत (28), दीपक सिंह बोहरा हैं। (25)