साय कैबिनेट के फैसले: नवा रायपुर में बनेगी क्रिकेट एकेडमी:खिलाडिय़ों को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग



-अब ई-नीलामी से दी जाएगी रेत खदानें 

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। सभी मंत्रियों की मौजूदगी में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। नवा रायपुर के परसदा में क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। इसकी स्थापना के लिए 7.96 एकड़ भूमि आबंटित किया गया है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। वहीं, छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध खनन-परिवहन मामले को देखते हुए रेत खदान के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। प्रस्तावित नियमों में संशोधन के बाद अब आवंटन की कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से होगी।


साय कैबिनेट के फैसले

  • -राज्य पुलिस सेवा के 2005-2009 बैच के अफसरों को सीनियर सिलेक्शन ग्रेड-पे स्केल देने 30 पद स्वीकृत ।
  • -वंचित वर्गों (एसटी, महिला, तृतीय लिंग) के लिए पैनआईआईटी के साथ गैर-लाभकारी संयुक्त उद्यम कंपनी को मंजूरी। इनमें स्किल डेवलपमेंट, रोजगार, फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनिंग शामिल।
  • -पुराने वाहनों के चॉइस नंबर नए या दूसरे राज्य के वाहनों में ट्रांसफर शुल्क के साथ हो सकेंगे। शासकीय वाहनों पर शुल्क नहीं लगेगा।
  • -छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025 के प्रारूप को मंजूरी।
  • -छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति को मंजूरी। 100 संस्थानों में 50 हजार छात्रों तक पहुंच, 150 स्टार्टअप को सपोर्ट।
  • -छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी।
  • -राजधानी क्षेत्र प्राधिकरण की स्थापना को मंजूरी। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नया रायपुर के विकास के लिए।
  • -जीएसटी (संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी। इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर के नियम और अधिक प्रभावी होंगे।
  • -बकाया कर, ब्याज और पेनल्टी निपटान विधेयक (संशोधन) को मंजूरी। व्यापारियों को राहत और मामलों का जल्द निपटारा।
  • -छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन को मंजूरी। नक्शा बंटवारा, नामांतरण आसान, अवैध प्लाटिंग पर रोक।
  • -कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय अधिनियम 2004 में संशोधन विधेयक को मंजूरी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports