अहान पांडे और अनीत पड्डा ने कहा: 'आपका यह समर्थन हमारे लिए सब कुछ है
मुंबई। 'एनिमल और 'कबीर सिंह जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी 'सैयारा को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अहान पांडे को बतौर वाईआरएफ हीरो और अनीत पड्डा को वाईआरएफ हीरोइन के रूप में लॉन्च कर रही है।
फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है। पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतज़ार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएँ :-) ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है।
