-विराट कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्तंभ, रिकॉर्ड तोडऩे वाले बल्लेबाज और दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दे दी है। बीसीसीआई ने भी उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। लेकिन विराट कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। अपने 14 साल के टेस्ट करियर में विराट कोहली के नाम 30 शतक और 31 अद्र्धशतक के साथ-साथ 7 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
Tags
खेल