नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में जाति जणगना सहित कई अहम फैसले लिए है। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जाति जणगना कराने मंजूरी दे दी। जनगणना के साथ ही जाति जनगणना की जाएगी। नए कारिडोर को मंजूरी दी गई।
-सरकार ने जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराने का भी फैसला किया है।
-केंद्र सरकार ने शिलांग से सिलचर के बीच नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी।
-2025-26 गन्ना किसानों को राहत देते हुए 355 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी मंजूरी दी गई है।
Tags
देश