सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी : सीएम साय



रायपुर । सीबीएसई परिणाम के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने असफल छात्रों का मनोबल बढ़ाया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- कोशिश करते रहें, सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी। 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आते ही कुछ छात्र सफल हुए और कुछ का मन के मुताबिक परिणाम नहीं रहा।

ऐसे में उन्हें हिम्मत देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि, जिनका परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, वे निराश न हो, कोशिश करते रहें, सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

छात्र-छात्राओं को दी बधाई

बता दें, 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसी बोर्ड परीक्षा 10वीं में 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट उर्तीण हुए हैं। वहीं 12वीं कक्षा की बात की जाए तो यहां पर 87.98 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports