ऑपरेशन निजात: ड्रंकन ड्राइविंग पर पुलिस का टोटल ब्रेक, अभी तक दो माह में 700 से ज्यादा केस



एनडीपीएस व आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 17 सौ से ज्यादा प्रकरणों में 175 व्यक्ति गिरफ्तार

रायपुर । फरवरी माह से डीजीपी अशोक जुनेजा के निर्देश पर ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस नशा विरोधी अभियान की तर्ज पर कार्रवाई में जुटी हुई है। दो माह के भीतर ही इस अभियान में चौंकाने वाले आकड़े सामने आए हैं। एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में जहां पर पुलिस ने 17 सौ से ज्यादा केस दर्ज किए हैं, इन्हें छोडकऱ ड्रंकन ड्राइविंग के मामलों में ही 700 से ज्यादा मामले दर्ज कर कार्रवाई करनी पड़ी है। चौक चौराहों पर हुई वाहनों और ड्राइविंग की जांच में अधिकतर चालक शराब पीकर गाडिय़ां चलाते मिले हैं। 

पुलिस ने अभियान को बड़ा बनाने के लिए अब सभी थानों में ब्रीद एनालाइजर मशीन बांटने निर्णय लिया है। शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सडक़ पर पकड़े गए तो सीधे दस हजार रुपये तक का जुर्माना ठोंका जाएगा। पुलिस मुख्यालय से सख्त कार्रवाई का फरमान जारी होते ही आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात चलाया जा रहा है। एनडीपीएस व आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 17 सौ प्रकरणों में 1750 व्यक्ति गिरफ्तार हुए जिसमे गैर जमानतीय प्रकरणों में 736 आरोपियों को जेल भेजा गया है। 3001 लीटर शराब, 410 किलो गांजा सहित अफीम, नशीली टेबलेट व सीरप आदि की जब्ती की गई है। तंबाकू विरोधी कोटपा एक्ट के तहत 625 से ज्यादा व्यक्तियों के खिलाफ दो माह में रिकार्ड कार्रवाई की गई है। एसएसपी सिंह के मुताबिक प्रत्येक व्यक्ति पर न्यायालय द्वारा दस-दस हजार का जुर्माना अभिरोपित होता है। पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और नशे विरुद्ध कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप इस होली में पिछले कई वर्षों की तुलना में कम अपराध घटित हुए। 

बढ़ाए जाएंगे फिक्स प्वाइंट

निजात अभियान के लिए अब शहर में पुलिस के फिक्स प्वाइंट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभी तक 26 फिक्स प्वाइंट थे लेकिन अब यातायात थानों के दायरे में भी नए फिक्स प्वाइंट बनाए जाएंगे। शाम होने के बाद वाहन चालकों की जांच होगी। ड्रंकन ड्राइविंग करते पकड़े गए तो सीधे जुर्माना कार्रवाई होगी। 

स्कूल-कॉलेज निगरानी में

एसएसपी संतोष सिंह ने कहा, निजात अभियान में पुलिस का फोकस स्कूल-कॉलेज के आसपास के इलाकों में ज्यादा होगा। यहां नजदीकी ठेले-खोमचे में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई का दायरा बढ़ाएंगे। धुम्रपान व नशीली सामग्री बेचने के मामले में जांच अभियान तेज कर कार्रवाई करेंगे। ठेले-खोमचे में संदिग्ध गतिविधियों पर नजरें होंगी।   

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports