छत्तीसगढ़ में सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण सीट पर



रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण के साथ मतदान समाप्त हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। रात 10 बजे तक पूरे प्रदेश में 70.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा मतदान बालोद जिले की संजारी सीट पर 84.57 प्रतिशत तथा सबसे कम रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11 प्रतिशत हुआ है। गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। वहीं बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर सुबह 7 से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। 



बाकी के सभी मतदान केंद्रों में 69 सीटों की तरह ही मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमला और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल मिलाकर 90 विधानसभा सीटों की जतना ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। अब 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports