प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम सुखाताल में निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित

 


बेमेतरा । जिला बेमेतरा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम सुखाताल में आज शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त ग्राम के ग्रामीणों को स्वास्थ परीक्षण का लाभ स्वास्थ विभाग की सहयोग से प्रदान किया गया, साथ ही आदिवासी विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को मास्क, सेनिटाईजर, ओ.आर.एस., ग्लुकोज पाऊडर का वितरण किया गया। 

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के तत्वाधान में स्वास्थ शिविर अतंर्गत संबंधित ग्राम के मितानिनों को हेल्थ किट, शुगर जांच मशीन, बी.पी. मशीन, एस.पी.ओ.टू. मॉनिटर, सेनिटाईजर, मास्क, ओ.आर.एस. एवं शास. प्राथमिक शाला सुखाताल के शिक्षकांे को इंफ्रारेड, थर्मामीटर, वौपोराईजर, मास्क, सेनिटाईजर, ओ.आर.एस., ग्लुकोज पाऊडर इत्यादि प्रदाय किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ विभाग की ओर से श्री डोमन लाल यादव, सुश्री जागृति पटेल, जनपद पंचायत बेमेतरा से श्री अमित कुमार साहू एवं आदिवासी विकास विभाग से श्री कमलेश कुमार साहू, श्री देवेन्द्र सिंह परमार, उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports