हरेली तिहार : पारंपरिक भोग लगाकर मनाया हरेली तिहार


  • नगर पालिका अध्यक्ष ने गेड़ी चढ़कर हरेली तिहार की बधाई दी
  • नगर पालिका गौठान में हरेली पर्व पर पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली पर्व के अवसर पर आज स्वर्ण जयंती कालोनी परिसर स्थित गौठान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हरेली पर्व मनाया गया। हरेली पर्व पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा गौठान में कलेटर जन्मेजय महोबे, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कृषि औजारों का पूजा अर्चना कर पारंपरिक पकवान भोग लगाकर पांरपरिक खेल फुगडी, रस्सी खींच, गेडी, कुर्सी दौड़ एवं अन्य कार्यक्रम का आनंद लिया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगणों ने भी गेडी चढकर हरेली त्यौहार का मजा लिया। कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर सभी को हरेली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश, जिले व शहर की खुशहाली की कामना की।

नगर पालिका की गौठान सबसे सर्वश्रेष्ठ-कलेक्टर जनमेजय महोबे

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संबोधित करते हुए कहा कि हरेली तिहार कृषि आधारित त्यौहार है नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत निर्मित गौठान का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सबसे सर्वश्रेष्ठ गौठान नगर पालिका कवर्धा है शहरी क्षेत्र इससे अच्छा गौठान कही नही देखा है गौशाला के रूप में इस गौठान को विकसित किया गया है उन्होनें सभी को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी। उन्होनें सभी पारंपरिक खेल हेतु तैयार स्वच्छता दीदीयों को बधाई व शुभकामनाएं दी। सर्वसुविधा गौठान के लिए नगर पालिका टीम को बधाई दी। प्लास्टिक मुक्त किये जाने हेतु प्रयास करने को कहा। उन्होने महिला समूह द्वारा तैयार चिला, बडा, भजिया खाकर आनंद लिया। कार्यक्रम को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, कृषि उपसंचालक श्री एम.डी. डडसेना ने भी संबोधित किया।

नपाध्यक्ष ने कहा-छत्तीसगढिया सरकार, छत्तीसगढ़िया तिहार
छत्तीसगढ़िया सरकार-छत्तीसगढिया तिहार हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिया सरकार के आने के बाद से सभी छत्तीसगढिया त्यौहारों को अच्छे ढंग से मनाने की परंपरा की शुरूवात हो गई है अब इन त्यौहारों को गांव के साथ-साथ शहर के लोग भी महत्तव को जानने लगे है। आज के दिन सभी खेत खलिहान में उपयोग होने वाले औजार, पारंपरिक पकवान का भोग लगाया जाता है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के मार्गदर्शन में आज नगर पालिका स्वर्ण जयंती कालोनी परिसर में स्थित गौठान में हरेली त्यौहार को अच्छे से पांरपरिक तरीके से मनाया गया। उन्होनें कहा कि हमारी महिला समूह की दीदीयों द्वारा फुगडी, रस्सी खींच, गेड़ी, कुर्सी दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

पूजा अर्चना कर चढ़ाया पांरपरिक पकवान
कलेक्टर जनमेजय महोबे, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि उप संचालक, जनप्रतिनिधिगणों ने कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर महिलाओं द्वारा बनाये गये फरा, चिला, गुलगुला भजिया, बडा, चौसेला, ठेठरी, खुर्मी सहित अन्य पारंपरिक पकवानों का भोग लगाया। महिला दीदी द्वारा तैयार किये गये सभी पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया।

फलदार व छायादार पौधे रोपे गये
नगर पालिका परिषद गौठान के आसपास हरियाली हो इसके लिए उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनधियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि फलदार एवं छायादार पौधे लग जाने से पूरा गौठान परिसर हरा-भरा हो जायेगा। उन्होनें गौठान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन पौधे में पानी डाले जाने व सहेजने की जिम्मेदारी दी।

पारंपरिक खेलों का मजा,विजेता को मिला पुरस्कार
हरेली तिहार की खुशियां बांटने के लिए नगर पालिका द्वारा स्वच्छता दीदीयों द्वारा गेडी, फुगडी, कुर्सी दौड़, रस्सी खींच व अन्य पारंपरिक खेल प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें फुगडी प्रतियोगिता में नीरा बाई को प्रथम पुरस्कार, सहोदरा को द्वितीय, व उर्मिला टंडन को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह कुर्सी दौड़ में उत्तरा मारकण्डे प्रथम, उर्मिला टंडन द्वितीय, कांति लहरे तृतीय, गेडी में सहोदरा प्रथम व सुमित्रा को द्वितीय, रस्सी खीच प्रतियोगिता में एसएलआरएम सेंटर की गंगा पात्रे टीम को प्रथम एवं सरोज कडरा के टीम को द्वितीय स्थान मिला। सभी प्रतिभागियों को 500-500 रूपये का नगदी पुरस्कार उपस्थिति जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदान किया गया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति नरेन्द्र देवांगन, भीखम कोसले, श्रीमती सुशीला धुर्वे, श्रीमती अरूधंति चंद्रवंशी, पार्षद मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, नरेन्द्र धुर्वे, संतोष यादव, उत्तम गोप, संजय लांझी, पवन जायसवाल, रिंकेश वैष्णव, एल्डरमेन कन्नू सोनी, देवराज पाली, दलजीत पाहुजा, राजेश गुप्ता, हिरेश चतुर्वेदी, बलदाउ चंद्रवंशी, राजकुमार तिवारी, रानू मनोज दुबे, मुकुंद माधव कश्यप, गणमान्य नागरिकगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अधिक संख्या मे जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक गण महिला समूह की महिला मुन्नी बाई कडरा सहित महिला स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports