शेयर बाजार में गिरावट, तीन सप्ताह के निचले स्तर पर



मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक समूहों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.43 अंक यानी 0.45 प्रतिशत टूटकर 38,193.92 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की उतरकर 11,278 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का तीन सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेश बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत फिसलकर 14,442.73 अंक पर और स्मॉलकैप 0.94 फीसदी लुढ़ककर 14,301.99 अंक पर आ गया। अमेरिकी शेयर बाजारों में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में मंगलवार को रही बड़ी गिरावट का असर आज सभी एशियाई बाजारों पर दिखा। इससे सुबह के समय घरेलू बाजार पर दबाव ज्यादा रहा। सेंसेक्स 430 अंक और निफ्टी 130 अंक से अधिक टूट गया था। बाद में यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्वास्थ्य, ऊर्जा और धातु समूहों में लिवाली से बाजार की गिरावट कुछ कम हुई। बीएसई में बैंकिंग समूह का सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक उतर गया। वित्त और रियलिटी समूहों में डेढ़ से दो फीसदी तक गिरावट रही। सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर साढ़े चार प्रतिशत टूट गया। बजाज फाइनेंस में सवा तीन फीसदी और एक्सिस बैंक में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई। टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत मजबूत हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी ढाई प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports