रूस के आतंकवाद रोधी अभ्यास में नौ देश लेंगे भाग



मास्को। रूस में इस महीने के आखिरी में होने वाले कावकाज-2020 रणनीतिक आतंकवाद-निरोधक अभ्यास में नौ अन्य देश भी शामिल होंगे जबकि नौ अन्य राष्ट्र अपने सैन्य पर्यवेक्षकों को भेजेंगे। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "आगामी रणनीतिक कमान और स्टाफ अभ्यास कावकाज -2020 इक्कीस से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और इस साल के आयोजन को सशस्त्र बलों के संचालन और सैन्य प्रशिक्षण के लिए समर्पित किया जाएगा। श्री शोइगू ने रक्षा मंत्रालय की एक बैठक मेें कहा कि इस अभ्यास में नौ अन्य देशों की सैन्य इकाइयां भी भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जबकि नौ और देशों के सैन्य पर्यवेक्षक भी इस अभ्यास के गवाह बनेंगे। कपूस्तिन यार और अशुलुक प्रशिक्षण मैदान में तथा काला सागर एवं कैस्पियन सागर के पानी में महत्वपूर्ण अभ्यास आयोजित किए जाएंगे। श्री शोइगू ने कहा कि इस अभ्यास के माध्यम से वह रूसी संघ के दक्षिण-पश्चिम में सैन्य सुरक्षा की गारंटी देने के लिए दक्षिणी सैन्य जिले की क्षमता का आकलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports