बीसीसीआई ने वार्षिक आम बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की



मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 सितंबर तक होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पत्र भेज राज्य संघों को बैठक स्थगित करने के बारे में जानकारी दी। बोर्ड तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत पंजीकृत है। इसके नियम के अनुसार हर साल 30 सितंबर से पहले तक वार्षिक आम बैठक कराना अनिवार्य है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शाह ने ई-मेल भेज कर कहा, “कोरोना वायरस के कारण तमिलनाडु सरकार के पंजीकरण विभाग ने गत 29 जुलाई 2020को प्रेस विज्ञप्ति नंबर 557 में तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत वार्षिक आम बैठक के आयोजन को तीन महीने के लिए सितंबर से दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया था।”

पत्र में यह भी बताया गया था कि पंजीकृत सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक ऑनलाइन नहीं कराई जा सकती है। बीसीसीआई की आखिरी आम बैठक पिछले साल अक्टूबर में आयोजित की गयी थी जब उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का कार्यकाल खत्म होने के बाद सौरभ गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष बने थे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports