
नयी दिल्ली । देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले 11 हजार से अधिक और बढ़कर 9.55 लाख के पार पहुंच गये हैं तथा कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं।
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,55,029 हैं और कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 50 फीसदी का योगदान है। महाराष्ट्र इस सूची में 2,71,000 से अधिक मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कर्नाटक में 98 हजार से अधिक और आंध्र प्रदेश में 96,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 86,344 से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार 46,46,069 हो गया। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ। देश में 73,057 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 36,13,040 हो गयी है। इसी अवधि में 949 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 77,253 हो गयी है।
संक्रमण के मामले में भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 64.01 लाख के पार पहुंच गयी है और अब तक 1.91 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 42.38 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.29 लाख से अधिक के लोगों की मौत हो गयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।