प्रति दस लाख आबादी भारत में कोरोना संक्रमण के 3,102 मामले



नई दिल्ली। देशभर में अब तक करीब 43 लाख लोगों के कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चपेट में आने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के कई अन्य देशों की तुलना में प्रति दस लाख आबादी भारत में संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत काफी कम 3,102 हैं जबकि वैश्विक औसत 3,527 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के मामले 3,102 हैं जबकि वैश्विक औसत 3,527 है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के 19,594, ब्राजील में 19,514, कोलंबिया में 13,204, स्पेन में 11,241, अर्जेंटीना में 10,798, दक्षिण अफ्रीका में 10,780, रूस में 7,063 और मेक्सिको में 4945 मामले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports