देश के 22 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र के



नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए कुल व्यक्तियों में से 21.6 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र के हैं। आंध्रप्रदेश 11.8 प्रतिशत के साथ संक्रमण के कुल मामलों में दूसरे स्थान पर, तमिलनाडु संक्रमण के 11 प्रतिशत मामलों के साथ तीसरे स्थान पर , 9.5 प्रतिशत मामले के साथ कर्नाटक चौथे और 6.3 प्रतिशत मामले के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र संक्रमण के सक्रिय मामलों में भी सबसे आगे हैं। देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में 26.76 प्रतिशत मामले अकेले महाराष्ट्र के हैं। संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में आंध्रप्रदेश में 11.30 प्रतिशत, कर्नाटक में 11.25 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 6.98 प्रतिशत और तमिलनाडु में 5.83 प्रतिशत हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए कुल लोगों में 60 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों के हैं और कुल सक्रिय मामलों में 62 फीसदी मामले भी इन्हीं राज्यों के हैं। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 11,915 व्यक्ति आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। कर्नाटक में 9,575 कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में 7,826 कोरोना संक्रमित, तमिलनाडु में 5,820 संक्रमित और उत्तर प्रदेश में 4,779 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों में 57 प्रतिशत इन पांच राज्यों के हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports