भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1.76 प्रतिशत



नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस 'कोविड-19 से होने वाली मौतों का औसत आंकड़ा इस समय 3.3 प्रतिशत है लेकिन भारत में यह दर बहुत ही कम 1.76 प्रतिशत है और इसका श्रेय केन्द्र सरकार की कोरोना से निपटने की 'ट्रैक, टेस्ट और ट्रीटÓ की रणनीति को जाता है। इसके तहत कोरोना के मरीजों का जल्द से जल्द पता लगाकर उनकी जांच और उपचार करना शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि विश्व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 110 है लेकिन भारत में यह दर 48 मृत्यु प्रति 10 लाख है और ब्राजील तथा ब्रिटेन में यह दर भारत के मुकाबले 12 और 13 गुना अधिक है ।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 78,357 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 37,69,524 हो गया। इस दौरान 62,026 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 29,019,09 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,045 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 66,333 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports