बैंक सखियों द्वारा घर पहुंच दी जा रही है नगद भुगतान की सुविधाएं : दूरस्थ क्षेत्रों के पेंशनधारकों को हो रही है सहूलियत





बीजापुर । जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंक सखियों द्वारा घर पहुंच सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिससे लोगों को घर पर ही भुगतान सुविधा उपलब्ध हो रही है। बाढ़ आपदा से जहां लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था जो मुख्यालय एवं बैंक तक नही पहुंच पा रहे है। उनको बैंक सखी द्वारा घर-घर जाकर पेंशन सहित अन्य भुगतान कराया जा रहा है।
जिले के भोपालपटनम विकासखण्ड मुख्यालय से 35-40 किमी दूर गांवो उसकालेड़, मिनकापल्ली पामगल एवं एवं कोत्तापल्ली जैसे दूरस्थ गांवों में सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम ने बैंक सखियों के साथ जाकर 176 पेंशनधारियों को 4 लाख 55 हजार रूपए पेंशन की राशि का भुगतान कराया गया। वहीं बैक सखियों के पास कुछ नगद राशि की कमी होने पर सीईओ श्री मनोज बंजारे ने 10 हजार रूपए एवं सरपंच श्री टिंगे नागेश ने 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर हितग्राहियों को भुगतान कराया। बैंक सखी सोनलता अंबाला ने कुल 1,62,600 रूपए 47 हितग्राहियों को भुगतान किया। बैंक सखी मीनाक्षी दुब्बा ने 46 हितग्राहियों को 1,01000 रूपए का भुगतान कराया, बैंक सखी भट्टी ममता द्वारा 43 हितग्राहियों को 99,500 रूपए का भुगतान किया गया। वहीं बैंक सखी खुशी तामड़ी द्वारा 40 हितग्राहियों को 92,000 रूपए का भुगतान कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports