उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल टीम में वापसी करुंगा: रॉबिन सिंह

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर रॉबिन सिंह का कहना है कि उन्हें टीम में वापसी की पूरी उम्मीद है। रॉबिन आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम की ओर से खेले थे। वह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल गतिविधियां ठप्प होने से उनकी वापसी की योजना को झटका लगा है।

गोवा में अपने घर में रह रहे 30 वर्षीय स्ट्राइकर को उम्मीद है कि भविष्य में वह भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। रॉबिन ने इंडिया टुडे से साक्षात्कार में कहा, "मेरे लिए उम्र कभी दिक्कत नहीं रही। मैं अपनी क्षमता के अनुरुप फिट रहना चाहता हूं। अगर कोच इगोर स्टिमैक को लगेगा कि मैं टीम में शामिल होने के लिए फिट हूं तो वह मुझे इसमें शामिल करेंगे। मुझे सिर्फ अपने आप को तैयार रखना है और अपनी भूख बरकरार रखनी है। उन्होंने कहा, हाल में एक साक्षात्कार में स्टिमैक ने कहा था कि उन्हें अच्छे स्ट्राइकर की जरुरत है। मुझे लगता है कि मैं बड़ा स्ट्राइकर हूं। मुझे लगता है कि मैं इसके लिए फिट हूं और इससे मुझे अपने को बेहतर रखने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports