ईरान दुनिया में आतंक का प्रमुख प्रायोजक: पोम्पियो

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ईरान को 'दुनिया में आतंक का प्रमुख प्रायोजक देशÓ बताते हुए 13 ईरानी नागरिकों पर 'ईरानी शासन की ओर से मानवाधिकारों के अशिष्ट उल्लंघनÓ के लिए वीजा प्रतिबंधों की घोषणा की है।

श्री पोम्पियो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इन 13 ईरानी नागरिकों और उनके करीबी परिजन अब अमेरिका में प्रवेश के लिए अयोग्य होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से इस्लामिक गणतंत्र (ईरान) द्वारा 'आतंक और हिंसाÓ के शिकार लोगों को सहायता का संदेश जाता है बयान में आरोप लगाया गया है कि ईरान अपने 'आतंक के शासनÓ को फैलाने के लिए अन्य देशों में हत्या और आतंकवाद आयोजित करता है। वीजा प्रतिबंध सूची में शामिल किये गये 13 अधिकारियों ने ईरान राजनयिक के तौर पर 1990 में स्विट्जरलैंड में ईरानी शासन के विरोधियों की हत्या को अंजाम दिया। श्री पोम्पियो ने कहा कि इन लोगों ने ईरानी शासन के उच्चतम स्तर के आदेशों पर इस काम को अंजाम दिया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports