गुरुवार, 6 अगस्त 2020
विदेश
सैंटियागो। कोलंबिया में चिली के राजदूत रिकार्डो हर्नांडेज पर हमला हुआ है। चिली के विदेश मंत्री आंद्रेस अल्लामंड ने यह जानकारी दी। श्री अल्लामंड ने ट्वीट कर कहा, मैंने कोलंबिया में राजदूत रिकार्डो हर्नांडेज से संपर्क किया, उन पर कल हमला हुआ था। उन्होंने राजदूत की सुरक्षा में कार्यरत सदस्य का हमले का जवाब देने के लिए धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि यह हमला मंगलवार को उस समय हुआ जब श्री हर्नांडेज बगोटा स्थित अपने घर से दूतावास जा रहे थे। कोलंबिया के अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं।
कोलंबिया में चिली के राजदूत पर हमला
सैंटियागो। कोलंबिया में चिली के राजदूत रिकार्डो हर्नांडेज पर हमला हुआ है। चिली के विदेश मंत्री आंद्रेस अल्लामंड ने यह जानकारी दी। श्री अल्लामंड ने ट्वीट कर कहा, मैंने कोलंबिया में राजदूत रिकार्डो हर्नांडेज से संपर्क किया, उन पर कल हमला हुआ था। उन्होंने राजदूत की सुरक्षा में कार्यरत सदस्य का हमले का जवाब देने के लिए धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि यह हमला मंगलवार को उस समय हुआ जब श्री हर्नांडेज बगोटा स्थित अपने घर से दूतावास जा रहे थे। कोलंबिया के अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें