राहुल ने कुछ गलत नहीं बोला : सुरजेवाला


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लिखे पत्र पर मचे बवाल के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पत्र लिखने वाले नेताओं के लिए कड़े शब्दों के इस्तेमाल पर पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि श्री गांधी ने किसी भी नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया "श्री राहुल गांधी ने किसी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया मीडिया में गलत और गुमराह करने वाली सूचना देने का काम नहीं करें। लेकिन इस वक्त हमें परस्पर लडऩे तथा एक दूसरे को आहत करने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की बजाय मोदी सरकार की कुरीतियों के खिलाफ मिलकर लडऩा चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह श्री गांधी के भाजपा के साथ सांठगांठ करने के आरोप से बहुत आहत हैं।
कार्य समिति में मचे घमासान का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इससे पहले श्री सुरजेवाला अक्सर बैठक के बीच की खबरें ह्वाटसअप कर मीडिया को भेजते थे लेकिन आज सुबह से हो रही बैठक के दौरान उन्होंने कोई सूचना बाहर नहीं दी है। उनकी खामोशी यही इशारा करती है कि बैठक में घमासान मचा रहा। इस बीच खबरें हैं कि श्रीमती गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के प्रति बैठक में नाराजगी का इजहार किया है। उनका कहना था कि पत्र लिखने और उसे मीडिया में लीक करने का यह उचित समय नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports