उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की भयंकर त्रासदी के दौरान नागरिक सेवाओं, पानी, बिजली, सफाई, कानून व्यवस्था जैसी अत्यावश्यक सेवाओं में लगे पुलिस बल विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा निजी तौर पर सेवा कर रहे लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। प्रदेश के लोगों ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय तथा अमीर-गरीब की सीमाओं से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए पूरी संवेदनशीलता और साहस का परिचय दिया। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में हैं, जिनमें से प्रतीक स्वरूप कुछ लोगों का सम्मान समारोह में किया जा रहा है। वास्तव में यह सम्मान संकट के दौर में हमारी एकजुटता का भी सम्मान है। मैं अपनी ओर से सरकार की ओर से और प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से सभी कोरोना वारियर्स का अभिनंदन करता हूॅ।