देश में कोरोना रिकवरी दर 76 प्रतिशत के करीब


नई दिल्ली। देशभर में एक दिन में पहली बार 66,550 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिससे अब तक संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गयी है और राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 76 प्रतिशत के करीब 75.92 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 66,550 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गयी है।
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों तथा अब तक संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों के बीच का फासला बढ़कर 16,27,264 हो गया है। मंत्रालय का कहना है कि जांच गति तेज करने, ट्रैकिंग करने और प्रभावी रूप से उपचार करने से देश में रिकवरी दर लगातार बढोतरी पर है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों की कुल संख्या संक्रमण के सक्रिय मामलों से 3.41 गुना अधिक है। गत 25 दिन में कोरोना मुक्त व्यक्तियों की संख्या में दोगुनी बढोतरी हुई है। रिकवरी दर के मामले में दिल्ली अव्वल है। दिल्ली में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 84 प्रतिशत, बिहार में 82 प्रतिशत , हरियाणा में 82 प्रतिशत और गुजरात में 80 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,975 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गयी है। हालांकि, 24 अगस्त को 66,550 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 848 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 6,423 की गिरावट आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,04,348 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 24 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 14,219 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा ,आंध्रप्रदेश में 8,741,तमिलनाडु में 6,129, कर्नाटक में 8,061, उत्तर प्रदेश में 4,494, बिहार में 2,967, असम में 2,190 , पश्चिम बंगाल में 3,285, पंजाब में 1,829, ओडिशा में 2,519, तेलंगाना में 1,725, दिल्ली में 1,200, राजस्थान में 1,276, झारखंड में 1,241, केरल में 1,238, मध्य प्रदेश में 841,गुजरात में 1,019, हरियाणा में 583 ,छत्तीसगढ़ में 493, उत्तराखंड में 432,गोवा में 437, जम्मू कश्मीर में 373, पुड्डुचेरी में 285, , अरुणाचल प्रदेश में 130, चंडीगढ़ में 154, नागालैंड में 102, हिमाचल प्रदेश में 123 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 129 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। शेष राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 100 से कम संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports