विश्व में कोरोना से 7.48 लाख लोगों की मौत, 2.05 करोड़ से अधिक संक्रमित


बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर से दुनिया भर में 7.48 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2.05 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है।
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है। भारत 47 हजार से अधिक मौतों के साथ ब्रिटेन को पीछे छोड़कर अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,550,481 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 748,348 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,195,195 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 166,026 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,164,785 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 104,201 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 942 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 47,033 पर पहुंच गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports