किर्गिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 38 हजार के पार


बिश्केक। किर्गिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 569 नये मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,110 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विभाग की प्रमुख एनुरा अकमतोवा ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि 20 नये मामले चिकित्सा कर्मियों में पाये गये हैं जिसके बाद अब तक देशभर में 2,874 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं और इनमे से 1,934 कर्मी स्वस्थ भी हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में 767 मरीजों के कोरोना वायरस को मात देने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,510 हो गयी जबकि इस दौरान 11 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1438 पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल 7,170 सक्रिय मामले हैं और सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री कुबतबेक बोरोनोव ने रिपब्लिकन मुख्यालय पर बैठक के दौरान कहा था कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में कमी आयी है। उन्होंने हालांकि कहा कि कोरोना वायरस से मौतों को कम करना बेहद जरूरी है और कई इलाकों में स्थिति चिंताजनक है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports