वार्नर, स्मिथ की उपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा: गंभीर


नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ की मौजूदगी में भारत के लिए इस वर्ष के अंत में होने वाला ऑस्ट्रेलियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा और इसके लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूरी तरह तैयार रहना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वर्ष के अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। पिछली बार 2018-2019 में जब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गयी थी तो उस समय वार्नर और स्मिथ प्रतिबंध के कारण उस टीम का हिस्सा नहीं थे और भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली थी। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, "कप्तान विराट कोहली का चाहे पहला दौरा हो, दूसरा दौरा हो या इस बार का दौरा हो, वह इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी कर रहे होंगे क्योंकि वार्नर और स्मिथ के शामिल होने से यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी क्रम को बांधे रखने में सक्षम है लेकिन पिछली बार के मुकाबले इस बार की चुनौती थोड़ी अलग होगी और इसके लिए विराट को गेंदबाजों को तैयार करना होगा क्योंकि गेंदबाज ही आपको टेस्ट मुकाबला जिताते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports